बिहार के तीन शराब तस्कर धराये
- भारी मात्रा में देसी शराब व बीयर जब्त,
मधुपुर/संवाददाता। यात्री ट्रेनों में लगातार मिल रही शराब तस्करी की शिकायत पर आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गठित सीआईबी की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना पर हावडा-मोकामा ट्रेन मे छापेमारी कर तीन बैग में भरा 210 बोतल बंगाल सरकार का देसी शराब जप्त किया है। शराब की कीमत हजारों रुपए बताई गई है। शराब तस्करी रोकने के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के निर्देश पर हावडा-मोकामा ट्रेन मे विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त ट्रेन के आरक्षित बोगी एस टू में जांच के दौरान तीन संदिग्ध बैग देख पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही मिलने पर बैग की जांच की गयी। जिसमे बंगाल सरकार निर्मित 210 बोतल पैथन ब्रांड का देसी शराब बरामद हुआ। प्रत्येक बोतल 300 एमएल तथा प्रति बोतल 28 रुपए कीमत बताया गया । जिसकी कुल कीमत 5880 रुपए है। मौके से तीन शराब तस्कर को भी दबोचा गया। सभी को मधुपुर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। तस्करों की पहचान बिहार के मोकामा निवासी राहुल कुमार, सोनू कुमार तथा पटना घोसवरी थाना के चकदह निवासी संटू कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी में आरपीएफ सीआईबी टीम में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल आदित्य कुमार घोष, कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार और आरके राय शामिल थे।
इधर मधुपुर आरपीएफ ने अप मिथिलांचल एक्सप्रेस से 24 केन बीयर जब्त किया है। जांच में पश्चिम बंगाल का हाईवार्ड ब्रांड का बीयर जिसकी प्रति केन कीमत 105 रुपए बतायी गयी। कुल जब्त बीयर की कीमत 2520 रुपए है।
मिथिलांचल एक्सप्रेस की छापेमारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर देवनाथ, एएसआई उत्पल मंडल हेड कांस्टेबल पी बी सिंह शामिल थे। इस संबंध में मधुपुर आरपीएफ पोस्ट में एक मामला दर्ज कर जब्त शराब और बीयर को देवघर उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।
बता दें कि बिहार में शराबबंदी के कारण विभिन्न सवारी ट्रेन से शराब तस्करी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। पश्चिम बंगाल से शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिसका खुलासा आरपीएफ ने सोमवार को किया है। आरपीएफ विशेष चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी में शामिल लोगों के भंडाफोड़ करने का प्रयास कर रही है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में गिरोह में शामिल और कई तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है।
सड़क दुर्घटना मामले में चालक पर मामला दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयाडीह कुम्हारटोली के निकट मधुपुर-गिरिडीह एनएच 114 ए पर रविवार दोपहर हुई कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मृतक युवक मोहम्मद तारिक अंसारी के पिता दार्वे गांव निवासी अफताब अंसारी ने बोलेनो कार जेएच 11 एजे 6574 के चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाकर घटना को अंजाम देने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गयी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र तारिक अंसारी घर से बाइक लेकर अपने साथी इंजमामुल अंसारी को लेकर दुकान का सामान लाने के लिए मधुपुर बाजार जा रहा था। चुनैयाडीह गांव कुमारटोली के निकट मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही बोलेनो कार ने ठोकर मार दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर उनके पुत्र तारिक की मृत्यु हो गई। जबकि उसका साथी इंजमामुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल भेज दिया गया है। उसका सदर अस्पताल देवघर में इलाज चल रहा है।
बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल तस्करी मुक्त भारत को लेकर आश्रय ने लोगों को किया जागरूक
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड के पटबाबाद पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में आश्रय मधुपुर व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला व किशोरियों को बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। बताया गया कि बाल विवाह से बच्चियों की पढ़ाई बाधित होती है। इसके उसके सपने पूरे नहीं हो पाते हैं। जब बच्चों को पढ़ाने का समय रहता है तब तक बच्ची मां बन जाती है। इससे घर का सारा बोझ उसी पर आती है। गांव से बहुत बच्चे कम उम्र में बाहर कमाने चलें जाते हैं। उसे पता भी नहीं चलता है कि उसका बाल तस्करी हो गयी है। आप हम सभी देखते हैं कि चाय दुकान, लाइन होटल, नाश्ता दुकान में भी छोटे-छोटे बच्चे काम करते रहते है। हम सब उनके लिए कुछ नहीं कर पाते हैं, इसलिए आप सब अपने अपने बच्चों को पढ़ाने का अवसर दें। बाल विवाह व बाल मजदूरी नही करायें। इस कार्यक्रम में आश्रय मधुपुर से सहजाना परवीन समेत दर्जनों ग्रामीण महिलाएं व किशोरियों ने भाग लिया।
दीवान बगीचा में विपदतारिणी माता की पूजा आज
सारठ/संवाददाता। सारठ के दीवान बगीचा स्थित काली माता की मंदिर में मां विपदतारिणी की पूजा आज बंगाली समाज की ओर से बड़ी धूमधाम के साथ मनायी जायेगी। इस पूजा को लेकर बंगाली समाज की ओर से पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। बंगाली समाज के वयोवृद्ध धीरेन दास व अजीत दे बताते हैं कि यह पूजा बंगाली समाज के प्रमुख त्यौहारों मे से एक है और आदि काल से ही इनकी पूजा होती आ रही है। पूजा में आसपास के गांव सारठ, बामनडीहा, रामपुर, दोमुहानी, मिसराडीह, सबैजोर करैहिया, नावाडीह, बेलबरना, महेशलिटी, बाराटांड़, बामनगामा, दुन्दुवाडीह, असहना, पाथरोल देवघर समेत सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के रानीगंज और आसनसोल से भी बंगाली श्रद्धालुगण शामिल होंगे। बंगाली समाज की महिलाएं पूजा के दरम्यान इनकी कथा का श्रवण करती हैं तथा पूजा में 13 प्रकार के फल,13 प्रकार फूल और लाल सूता से माता को अर्पण किया जाता है। पूजा के उपरांत महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला का आयोजन किया जाता है और अपने पति की लम्बी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती है। पंडित जयप्रकाश राजहंस और राजेश राजहंस बताते हैं कि लोगों में आस्था है कि इनकी पूजा करने से भक्तों के हर विपदा से माता विपदतारिणी रक्षा करती हैं और सभी मनोकामनाएं भी पूरी करती हैं। खासकर जिन भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है वे इनकी वार्षिक पूजा में शामिल होकर अपनी मन्नतें पूरी भी करते हैं।
सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी, परेशानी
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के हरिपुर कोलवा गांव मे नाली का दुर्गंध युक्त पानी सडक पर बहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार नाला जाम हो जाने के कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। जलजमाव से सड़क पूरा जर्जर हो गया। वही पास में हुनमान मन्दिर एवं काली मंदिर पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी गंदा पानी से पार होकर जाना पडता है। जिससे उनकी पवित्रता भंग होती है। जबकि पंचायत के प्रतिनिधि को यहां के स्थानीय ग्रामीण जनता कई बार समस्या समाधान का शिकायत किया है। बावजूद आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र समस्या समाधान की गुहार लगायी है।
भाईचारगी के साथ बकरीद मनाने की अपील
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में नागादोरी, बिरेनगरिया सिरसा, तारापुर, रानीडीह, करौं, बदिया और गंजोवारी आदि पंचायतों से आये मुखिया, जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते शांतिपूर्वक बकरीद पर्व मनाने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनायें। मौके पर नवीन चौधरी, विश्वनाथ रवानी, दीपक चौधरी, मंटू मंडल, कन्हैया भंडारी, अनिल भंडारी के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित वृंदावन मोड़ पर नवनिर्मित पंचवटी शिव-पार्वती मंदिर में वैदिक पुरोहित आचार्य मंतोष पांडेय, सुनील पांडेय, बालमुकुंद पांडेय, अमित पांडेय, पुरूषोत्तम पांडेय, नवल किशोर पांडेय, सुजीत पांडेय एवं रोशन पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमान विश्वजीत बरनवाल, विकास कुमार बरनवाल, विनय कुमार बरनवाल, विक्रम कुमार, निर्मल कुमार ने सपत्नीक भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान बाबा का रुद्राभिषेक किया गया। माता पार्वती, राम, सीता लक्ष्मण, हनुमान, राधा-कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी। पूजा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। बीते रविवार को ढोल-बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। बता दें कि शिव मंदिर का निर्माण देवीपुर निवासी कन्हैयालाल बरनवाल ने कराया है। पूजा के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया।