साहिबगंज। संवाददाता राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक अंनत ओझा, उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा सहित अन्य ने सदर अस्पताल में 1.47 करोड़ से नव निर्मित सेंट्रल लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने कहा कि पदाधिकारियों की मेहनत से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आ रहा है। सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब सहित कई सुविधा अब जनता को मिल रही हैं। डीएमएफटी फंड से डॉक्टर्स भी बढ़ाये गए हैं। सेंट्रल लैब से लोगों को और लाभ मिलेगा।
सांसद में कहा कि जल्द ही एमआरआई और सिटी स्कैन की व्यवस्था भी की जाएगी। नीति आयोग के आकांक्षी ज़िला के तहत साहिबगंज ज़िला सभी क्षत्रों में प्रगति कर रहा है। जिसके लिए केंद्र सरकार से जिला को राशि भी उपलब्ध हुई है। सभी मिलकर व्यवस्था सुधारने का काम करेंगे। राजमहल विधायक अंनत ओझा ने कहा कि जरूरत के अनुसार आधारभूत संरचना में अभी हम पीछे हैं। पीएम के आकांक्षी ज़िला योजना के तहत ज़िले के समेकित विकास का प्रयास चल रहा है। सभी के सामूहिक प्रयास से स्वास्थ्य व शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन हुआ है। कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है। प्रशासन जल्द ज़मीन की प्रक्रिया पूरी करे। सब के सहयोग से व्यवस्था को और अच्छा बनाने का प्रयास करना है। इस दौरान सांसद व विधायक में सदर अस्पताल का मुआयना भी किया। लैब के शुरू होने से लोगों को सरकारी दर पर सभी जांच कराने की सुविधा मिलेगी। मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, डीएस डॉ मोहन पासवान, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, झामुमो नगर अध्यक्ष राजू अंसारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रो मोज़म्मिल ह़क, केताबुद्दीन शेख, प्रो नजरुल इस्लाम, एमएस बेचन, पुटुश ओझा, घनश्याम उरांव सहित चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य मौजूद थे।