देवघर/वरीय संवाददाता। सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया।
डीएवी भंडारकोला में विज्ञान संकाय में 121 एवं वणिज्य संकाय में 37 छात्रों ने परीक्षा दिया था। विज्ञान संकाय में सूरज कुमार 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का टॉपर बना। वहीं सिद्धांत कुमार 92.2 प्रतिशत और आकांक्षा कुमारी 91 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय में राहुल कुमार 95.4 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बना। वहीं दूसरी ओर अभिनव कुमार 94.6 प्रतिशत और उत्सव झा 91.6 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने बच्चों को उनकी सफलता पर आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय का गौरवशाली अतीत रहा है। विद्यालय के इन बच्चों ने जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण कर के भी विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके पहले भी संघ लोक सेवा आयोग, नीट, इंजीनियरिंग जैसे परीक्षा में यहां के बच्चे चयनित हुए हैं। डीएवी कॉलेज प्रबंधकृत समिति, नई दिल्ली के प्रधान, आर्यरत्न, पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं आर्यवीर, डॉ जेपी शूर, डायरेक्टर पीएस-1 और एलएमसी के सदस्यों ने दूरभाष पर इस सफलता पर खुशी का इजहार किया।