राजकीय श्रावणी मेला को लेकर उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था व सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर रूटलाइन, क्यू कॉम्पलेक्स व बाबा मंदिर का किया निरीक्षण
- उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
- रूटलाइन में बीएड कॉलेज परिसर के जर्जर भवनों को हटाने का दिया निर्देश
- रूटलाइन में स्थित बिजली के पोल व ट्रांस्फर्मर को बैरिकेड कर घेरने का निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री व वरीय अधिकारियों द्वारा पैदल भ्रमण कर राजकीय श्रावणी मेला के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं के हरसंभव सुविधा, सुरक्षा एवं को लेकर रुटलाईन, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त एवं संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा बरमसिया चौक, सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
रूटलाइन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बरमसिया चौक व सरकार भवन से आगे के रूटलाइन में स्थित बिजली के खंभों व ट्रांसफर्मर को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैरिकेड कर घेरने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही बिजली व खम्बों व ट्रांस्फर्मर के आसपास के जंगली झाड़ियों को हटाने व साफ-सुथरा करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। उन्होंने बीएड कॉलेज स्थित जर्जर भवनों को श्रावणी मेला से पहले हटाने के अलावा बीएड कॉलेज के परिसर को साफ-सुथरा करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रूटलाइन में अतिक्रमण, साफ-सफाई, सड़क किनारे नालों की सफाई व स्लैब की आवश्यकताओं को दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। साथ ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश नगर निगम के वरीय अधिकारियों को दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालु बाबा का जलार्पण के पश्चात एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। साथ ही उपायुक्त ने रुटलाइन, क्यू कॉम्प्लेक्स, मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज, मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर विद्युत एवं जलापूर्ति संबंधी कार्यों का अवलोकन कर उसे समेकित ढंग से सम्पादित कराते हुए इधर-उधर दिख रहे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया।
मनसिंघी तालाब व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई को रखें दुरुस्त : निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मनसिंघी तालाब व आसपास के क्षेत्रों की सफाई और मनसिंघी तालाब को स्वच्छ रखने के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के साथ-साथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान रखें। इसके अलावा बाबा मंदिर में साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, सुलभ जलार्पण, शीघ्र दर्शनम व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने शीघ्र दर्शन कूपन काउंटर की व्यवस्था व मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दिन प्रतिदिन और भी बेहतर करने का निर्देश दिया गया। - श्रद्धालुओं को न हो पेयजल व शौचालय से जुड़ी समस्या : इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि क्यू कॉम्प्लेक्स, रूट लाइन, बीएड कॉलेज क्षेत्र में पेयजल व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय में हाथ धोने की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया।
- बाबा मंदिर द्वार के साथ आसपास के क्षेत्रों में वाहन पार्क करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई : उन्होंने मंदिर के समीप यत्र-तत्र वाहन पार्किंग करने वाले के विरुद्ध फाइन वसूलने का निर्देश दिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर वीआईपी, वीवीआईपी दर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। आगे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया 20 जून तक श्रद्धालुओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को दुरुस्त करे। इस दौरान बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिपांकर चौधरी, जिला नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विवेक मेहता, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल देवघर, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ट्रैफिक डीएसपी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवघर जितेन्द्र यादव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मोहनपुर विवेक किशोर, नगर निगम के सिटी मैनेजर सतीष दास, सुधांशु रंजन, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।