-दो व्यक्ति हुए घायल
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड के मानसिंहपुर गांव में सोमवार अपराह्न दो बजे सेविका चयन को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई। फिलिसन सोरेन, लुकास सोरेन घायल हो गए। ग्रामसभा में पर्यवेक्षक बिटिया हांसदा और लुइस मुर्मू उपस्थित थे। ग्रामसभा में अभ्यर्थियों के अलावा काफी संख्या में परिजन उपस्थित थे। इस सेविका पद को लेकर एक इंटर व पांच मैट्रिक उत्तीर्ण महिलाओं ने आवेदन जमा किया था। जहां मैट्रिक व इंटर पास अभ्यर्थी चयन करने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया। जिसके बाद दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई। जिससे दो व्यक्ति घायल हो गया। इसको लेकर घायल लोगों ने थाना में लिखित शिकायत किया है। पर्यवेक्षक से संपर्क करने पर बताया कि ग्रामसभा में छह महिलाओं ने सेविका पद को लेकर आवेदन दिया था। इसी बीच बाहर में दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। कागजों को भी छिनने का प्रयास किया गया।
कांग्रेस भवन में ओबीसी मोर्चा की हुई बैठक
पाकुड़/संवाददाता। शहर के कांग्रेस भवन में सोमवार को ओबीसी मोर्चा की बैठक हुई। अमीर हमजा उर्फ मिस्टर शेख की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार सरकार उपस्थित थे। बैठक में सबसे पहले जिला में ओबीसी को सशक्त बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सम्मद शेख को मनोनीत किया गया। मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष कुमार सरकार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ओबीसी महत्वपूर्ण विभाग है। बूथ स्तर पर ओबीसी समुदाय के लोगों को किस विभाग से जोड़ कर पार्टी को सशक्त बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी प्रखंड में जल्दी ओबीसी विभाग के कार्य समिति का गठन कर पार्टी को सशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, मोरफुल हक, सोमिरल शेख समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
फर्नीचर दुकान में लगी आग
पाकुड़/संवाददाता। शहर से सटे मौलाना अबुल कलाम चौक पर स्थित काजल फर्नीचर दुकान में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। वहीं आगलगी की घटना में दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के फर्नीचर जल कर खाक हो गए। आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। वहीं दुकान के ऑनर तबारक हुसैन ने बताया कि सुबह उन्हें खबर मिली की दुकान में आग लग गया है जब दुकान पहुंचा तो दुकान के अंदर रखे प्लास्टिक की कुर्सी, प्लाई बोर्ड समेत लाखों रुपये का सामान जल चुका था। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि आग कैसे लगी।
तीन युवाओं ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय
पाकुड़/संवाददाता। इंसानियत फाउंडेशन संस्था के आह्वान पर तीन युवाओं ने रक्तदान देकर मरीजों की जान बचाने का कार्य किया है। सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ में एडमिट बिक्रमपुर की गर्भवती महिला जाहेदा बीबी पाली के 07 महीने का थैलेसीमिया से पीड़ित शिशु तहमीदा खातून को रक्त की जरूरत पड़ी। उसके परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन से संपर्क साधा और इंसानियत फाउंडेशन के सफल प्रयास से गर्भवती महिला को दो यूनिट बी-पॉजिटिव चांचकी के अकमल शेख और रहसपुर के अल्हज शेख ने रक्तदान किया। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए महेशपुर के रहीम खान ने रक्तदान किया। समूह संचालक सद्दाम ने कहा रक्तदान इंसानियत फाउंडेशन नि:स्वार्थ सेवा सेवा देता है। रक्तदान के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। मौके पर अध्यक्ष बानिज, कोषाध्यक्ष फरजन शेख, अकमल शेख, नवीन मौजूद थे।
शहर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
पाकुड़/संवाददाता। मुख्य सड़क में जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य को लेकर सोमवार को नगर परिषद के द्वारा एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। शहर के कालिका पूर्व से रेलवे फाटक तक नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव के साथ-साथ नगर थाना पुलिस, पदाधिकारी और जवान मौजूद थे। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकान को हटाया गया। इसके साथ दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने को लेकर चेतावनी दी गई। कार्यपालक पदाधिकारी यादव ने कहा कि शहर में लगने वाली जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि बार-बार अतिक्रमण किया जाएगा तो आगे दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया जाएगा।