जिला शांति समिति की बैठक
जमुई। संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नगर परिषद के संवाद कक्ष में मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के वास्ते अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। एसडीएम ने इस अवसर पर कहा कि मुहर्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से विवादितों की नकेल कसें। किसी भी सूरत में माहौल न बिगड़े इसके लिए सजग और सचेत रहें। पिछले पांच-छ: साल के वैसे पंजी का अवलोकन करें जिसमें विवादित लोगों का नाम अंकित है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर वांछित तैयारी करें। धारा 107 के तहत ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के साथ बंध पत्र भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला साइबर सेल और सूचना एवं जनसंपर्क की सोशल मीडिया टीम दिन-रात सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है। उपद्रवी तत्वों और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष पूरी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगा। हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी एसडीएम और एसडीपीओ को देना सुनिश्चित करेंगे। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निर्देश का उल्लंघन करने पर डीजे जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मुहर्रम के मद्देनजर मस्जिद के आस-पास विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्ग की भी सफाई कराई जाए ताकि श्रद्धालुओं को अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े। मुहर्रम के मद्देनजर बदमाशों पर खास नजर रखी जाएगी। अगर अवांछित तत्व हुल्लड़बाजी करेंगे तो अंजाम असहनीय होगा। जुलूस के दिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी आवश्यक कदम उठाया जाना अनिवार्य है। एसडीएम ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने जनता से गुजारिश करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में सकारात्मक सहयोग दें। श्री तिवारी ने इसी संदर्भ में कहा कि मुहर्रम का जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है। जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग की जानकारी पूर्व में ही कर लें। यह सुनिश्चित करें कि तय मार्ग से जुलूस का विचलन न हो। संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। वे सभी आवंटित कर्तव्य स्थल पर समय से मुस्तैद रहना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में यथोचित सहयोग दें।
नगर परिषद उपाध्यक्ष नीतीश कुमार, जमुई सीओ, थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव आदि संबंधित अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया।
अब दिव्यांगजन बैट्री चालित ट्राई साइकिल से भरेंगे फर्राटा
संबल योजना के तहत 11 दिव्यांगों को दिया गया बैट्री चालित ट्राई साइकिल
जमुई। संवाददाता। जिला में दिव्यांगों का सफर अब आसान हो गया है। वे अब गंतव्य की दूरी नापने के लिए बैट्री चालित ट्राई साइकिल से सफर करेंगे। जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने इसी संदर्भ में संबल योजना के अन्तर्गत कुल 11 दिव्यांगों को चिन्हित कर उन्हें बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया। लाभार्थी वैसे दिव्यांगजन थे जो कहीं ना कहीं रोजगार और शिक्षा से जुड़े हुए हैं। बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिलते ही दिव्यांगों के चेहरे पर मधुर मुस्कान तैरने लगी और वे सभी डीएम के प्रति आभार जताने लगे।
डीएम ने इस अवसर पर कहा कि पहले यहां दिव्यांग बिना बैट्री ट्राई साइकिल से चलते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। लेकिन बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिलने के बाद अब इनकी राहें आसान हो जाएगी। एक बार चार्ज करने के बाद 50 किलोमीटर तक आसानी से दूरी तय करेंगे। शिक्षा और रोजगार से जुड़े दिव्यांगों को इसके जरिए अपने गंतव्य स्थल तक आने-जाने में सहूलियत होगी। कम समय में दूरी तय कर सकेंगे। उन्होंने बांकी बचे दिव्यांगों से अपील करते हुए कहा कि सभी वांछित कागजातों के साथ अतिशीघ्र आवेदन समर्पित करें ताकि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उन्हें भी बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया जा सके।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने मौके पर कहा कि संबल योजना के अंतर्गत
वैसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत, वार्षिक आय अधिकतम 02 लाख, 18 वर्ष से अधिक आयु हो तथा वर्तमान में बिहार के किसी महाविद्यालय के छात्र – छात्रा या स्वरोजगार से जुड़े हों और उनका रोजगार स्थल या महाविद्यालय 03 किलोमीटर दूर हो, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए दिव्यांगजन को सशक्तीकरण निदेशालय के साइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आवेदकों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, आवासीय और फोटो की जरुरत पड़ती है। उन्होंने सुपात्र से शीघ्र आवेदन किए जाने की अपील की। वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम समेत कई अधिकारी एवं संबंधित जन इस अवसर पर उपस्थित थे।
समय-सीमा के भीतर योजना पूर्ण करें : डॉ. एन. श्रवण
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने योजनाओं की समीक्षा की
जमुई। संवाददाता। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित दोषी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह बात ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. एन. श्रवण कुमार ने बुधवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली अभियान, मनरेगा और जीविका के कार्यों से रूबरू हुए और जरूरी निर्देश दिया।
सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत लाभुकों को नियमानुसार ससमय प्रथम, द्वितीय और तृतीय किश्त एवं तृतीय किश्त की सहायता राशि एफटीओ करते हुए आवास पूर्णता बढ़ाएं। पूर्व से लंबित इंदिरा आवास योजना को भी पूर्ण करें। कोई भी जरूरतमंद बेघर न रहे, इसका पुख्ता प्रबंध किया जाना चाहिए।
डॉ. कुमार ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस का सृजन करें। उन्होंने इस संदर्भ में अमृत सरोवर योजना, अनुसूचित जाति और जनजाति परिवारों को जॉब कार्ड निर्गत करने, एरिया ऑफिस ऐप, बीआरडीएस इंस्पेक्शन ऐप, भिलेज चैनल, वृक्षारोपण आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को वांछित प्रगति लाने का निर्देश दिया।
सचिव ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना की समीक्षा के क्रम में सामुदायिक शौचालय निर्माण, डब्लूपीयू निर्माण, प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट आदि कार्यों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने इस दरम्यान कहा कि जहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई चालू हो गया है, वहां के लाभुकों से उपयोगिता शुल्क वसूल करें। डॉ. कुमार ने जीविका के तहत संचालित योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा परिवारों को जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति हासिल करें।
मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, डीडीसी शशि शेखर चौधरी, डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक नीरज कुमार, जीविका के परियोजना प्रबंधक संजय कुमार आदि संबंधित अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार
सोनो। संवाददाता। सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार मंगलवार की रात्रि में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में डुमरी मुख्य मार्ग पुलिया के समीप सफेद रंग की हुंडई कार की डिक्की से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी की पूछताछ के दौरान शिनाख्त सुनील कुमार पिता-देव नारायण शर्मा, ग्राम सरहीला, थाना-हथौड़ी, जिला-समस्तीपुर बताया गया। पुलिस जवानों ने चकाई की ओर से आ रही हुंडई कार जो सोनो मुख्य मार्ग की ओर जा रही थी, लग्जरी कार को रोका और जांच के दौरान डिक्की से एंपियर ब्लू ब्रांड 375एमएल की 140 बोतलें और मेकडॉवेल नंबर वन 400 पाउच कुल मिलाकर 2025 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर के पास से एक मोबाइल भी बरामद की गई। पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है। शराब की खेप झारखंड से लेकर सोनो की ओर ले जा रही थी। मौके पर उपस्थित झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार एसआई विशाल कुमार सिंह, थाना ड्राइवर रामबाबू पासवान समेत पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे।