-विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
साहिबगंज। संवाददाता। नए एसपी नौशाद के सम्मान व निवर्तमान एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा की विदाई में शुक्रवार की देर रात सर्किट हाउस में समारोह का आयोजन हुआ। डीसी रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, सदर एसडीओ राहुल जी आनंद जी, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने भी भाग लिया। इस दौरान नए एसपी का भव्य स्वागत किया गया। जबकि निवर्तमान एसपी को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी रामनिवास यादव सहित पदाधिकारियों व पुलिस विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने निवर्तमान एसपी के कार्यों की सराहना की। निवर्तमान एसपी ने सभी के साथ व सहयोग को याद किया। कहा कि साहिबगंज उन्हें हमेशा याद रहेगा। वहीं नए एसपी नौशाद आलम ने सभी के सहयोग की अपेक्षा जताई। कहा कि सभी के सहयोग से ही जिला अपराध मुक्त बनेगा। मौके पर सदर एसडीपीओ राजेन्द्र दूबे, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष नितेश कुमार राय व मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज कुमार, सार्जेंट सुमन कुमार, मेजर अजीत कुमार चौबे, समाजसेवी चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
नये एसपी ने पुलिस कर्मियों से लिया परिचय
साहिबगंज। संवाददाता। नए एसपी नौशाद आलम ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय कक्ष में सभी कार्यालय कर्मियों से मुलाकात कर उनका परिचय जाना। एसपी ने उनसे उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये। एसपी ने बताया कि साहिबगंज को अपराध मुक्त बनाने में विभागीय कर्मियों का अहम रोल है। सभी से सहयोग की अपील करते हुए ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर मेजर अजीत कुमार चौबे, रीडर राजेश सिंह सहित सभी कर्मी मौजूद थे।