शहर से लेकर गांव तक आयोजित हुआ कार्यक्रम
- जिला मुख्यालय में डीसी और एसपी ने योग दिवस का किया शुभारंभ
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। 09वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर से लेकर गांव तक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला आयुष समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग, हर आंगन योग की थीम पर जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर वृहद रूप से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिक समेत पदाधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में जिला स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योग गुरु के द्वारा सभी को योग के फायदे बताते हुए उन्हें विभिन्न योगासन कराया गया। इनमें मुख्य रूप से अनुलोम-विलोम, भद्रासन, भुजंगासन, कपालभांति समेत अन्य योगासन कराते हुए उनके फायदे बताए गए। जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि योग हमारे लिए काफी फायदेमंद है। हम सभी अपने जीवन में योग को अपना कर शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। नियमित योग करके हम निरोगी रह सकते हैं। नियमित योग करने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका है। ऐसे में योग को दैनिक रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वास्थ्य सुधार में हम आगे बढ़ सकते हैं। योग रोग, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रभावी ढंग से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ा जाए।
सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी
उपायुक्त ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला आयुष विभाग के अलावा नेहरु युवा केंद्र, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग पीठ, जिला खेल विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है-धरती ही परिवार है। इस थीम से तात्पर्य धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सचिव, सुरजीत झा के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि 2015 से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। यह हर साल ग्रीष्म संक्रांति पर मनाया जाता है। तिथि का चयन इसलिए किया गया क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष के सबसे लंबे दिन के साथ मेल खाता है और दुनिया के कई हिस्सों में इसका विशेष अर्थ है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा, जिला नजारत उपसमाहर्ता नागेश्वर साव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं राज्य हज समिति सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम, रेडक्रॉस गोड्डा से मनीष कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, आकाश कुमार, पूनम रंजन एवं रेखा रुज, डिस्ट्रक्टि एम्बेसडर रेसलर रोशन कुमार साह एवं राहुल कुमार समेत स्कूली बच्चे उपस्थित थे।