पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। स्वच्छता अभियान के तहत फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन का आयोजन शनिवार को पांडवेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा की उपस्थिति में शुरु हुआ। महाप्रबंधक ने स्वच्छता दौड़ का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह दौड़ अपने को फिट रखने के साथ स्वच्छता का पालन करने के लिए किया जा रहा है। साफ सफाई के साथ लोगों में कोलकर्मियों में जागरूकता लाने के लिया यह दौड़ किया गया है। हमलोग आज शपथ लेते हैं कि आपने आसपास घर समेत सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई रखेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक फणींद्र सिंह ने भी कोयला मंत्रालय भारत सरकार की देश व्यापी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग और जागरूकता लाने की बात कही। स्वच्छता दौड़ को महाप्रबंधक ने झंडी दिखाकर रवाना किया, जो लगभग तीन किलोमीटर तक गया। दौड़ में क्षेत्र के सभी मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि अधिकारी और सुरक्षा कर्मी शामिल थे। दौड़ में भाग लेने वालों को टी शर्ट भी प्रदान किया गया। इस मौके पर अधिकारी शतीश कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीके सरकार, तेजविन्दर सिंह, मजदूर नेता महेंद्र सिंह, पन्नालाल बनर्जी समेत कर्मचारी और बच्चे शामिल थे।
डीआरएम ने बॉक्सएन डिपो अंडाल का किया निरीक्षण
आसनसोल। संवाददाता। शनिवार को चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल मंडल ने बॉक्सएन डिपो का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने मंडल में लोडिंग सुविधाओं के रखरखाव से जुड़े सभी विभागों के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की और अंडाल के विभिन्न यार्डों की लॉजिस्टिक और बुनियादी सुविधाओं की गहनतापूर्वक जांच की। श्री सिंह ने औचक रूप से बॉक्सएन कर्मचारियों के लिए संचालित कैंटीन की जांच की और कर्मचारियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए वहां दोपहर का भोजन किया। इस निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ नामित मंडल शाखा अधिकारीगण भी थे।