- मंत्री हफीजुल ने पीर साहब की बड़ी मस्जिद में नमाज अदा किया, लोगों को दी शुभकामनाएं
रमजान का आखिरी जुम्मा अलविदा की नमाज पढ़ने को उमड़े नमाजी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विभिन्न मस्जिदों में रमजान उल मुबारक के आखिरी जुमे अलविदा की नमाज पढ़ने को लेकर नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अकीकत के साथ नमाजियों ने नमाज अदा की। मुस्लिम समुदाय के लोगों में नमाजे अलविदा का उत्साह देखा गया। इलाके की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ थाना रोड स्थित पीर साहब की बड़ी मस्जिद में देखी गई। यहां भीड़ अधिक रहने से सड़क तथा आसपास के दुकानों में नमाजियों ने अलविदा का नमाज पढ़ा।
सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने भी सादगी के साथ लोगों के साथ नमाज अदा किया तथा अमन-चैन की दुआ मांगी गयी। मंत्री ने रमजान का मुबारकबाद दिया।
इसके अलावा नबी बक्श रोड ईदगाह मस्जिद, चांदमारी मस्जिद, खलासी मोहल्ला मस्जिद, पत्थरचपटी मस्जिद, लखना मस्जिद, पनाहकोला मस्जिद, बावनबीघा मस्जिद, नीमतल्ला मस्जिद, सपहा मस्जिद, पटवाबाद मस्जिद, आमतल्ला भेड़वा मस्जिद, बेलपाड़ा मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज अदा की। ग्रामीण मस्जिदों में भी नमाज अदा करने वालों का तांता लगा रहा। वहीं अलविदा को लेकर नन्हंे रोजेदारों ने भी रोजा रखा और मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा की।
मुसलमानों को कोई सौगात व सहायता की जरूरत नहीं : मंत्री
मधुपुर/संवाददाता। रमजान उल मुबारक की आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज क्षेत्र के मुसलमानों ने वफ्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए काला बिल्ला लगाकर पढ़ा। स्थानीय थाना रोड स्थित पीर साहब की बड़ी मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने भी काला बिल्ला लगाकर नमाज अता की। नमाज के बाद उन्होंने कहा कि देश, दुनिया और झारखंड के लोगों के लिए अमन-चैन की दुआ की। कहा कि देश, दुनिया और झारखंड में इस्लाम के खिलाफ जो मुहिम चलाए जा रहा है उससे हमलोग टक्कर कैसे लें। वफ्फ बिल का हमलोग विरोध करते हैं। इसमें कुछ होने जाने का नहीं है। यह अल्लाह की प्रॉपर्टी है इसे कोई नहीं छीन सकता। सिर्फ परेशान किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत देते कहा कि मुसलमानों पर सही निगाह रखें। सभी नागरिकों को एक सामान देखें। ईमानदारी के साथ मुसलमानों पर नजर रखें। मुसलमान को कोई सौगात और सहायता की जरूरत नहीं है।
रोजेदारों ने अदा की अलविदा जुम्मे की नमाज
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी के नूरी मस्जिद में शुक्रवार को अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई। रोजेदारों ने सिद्धांत के साथ नमाज अदा की। रमजान के इस पाक महीने के अंतिम दिनों में रोजेदारों की भावनाएं मिश्रित हैं। एक ओर ईद की खुशियां करीब आ रही हैं, तो दूसरी ओर रमजान के विदा होने का गम भी है। रोजेदार अल्लाह से दुआ कर रहे हैं कि अगले साल भी उन्हें यह मुबारक महीना नसीब हो और वे फिर से इबादत कर सकें।
ईद को लेकर बाजार में दिख रही है चहल-पहल
पालोजोरी/संवाददाता। रमजान अपने अंतिम पड़ाव की तरफ है। शुक्रवार को मस्जिदों में अलविदा जुम्मा का नमाज अदा किया गया। इधर पालोजोरी, खागा, बदिया मोड़, बगदाहा में ईद को लेकर बाजार में चहल पहल देखने को मिल रही है। सुबह से ही दूर दराज के गांवों से लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। पालोजोरी में ब्रांडेड लच्छा, ड्राय फ्रूट खरीदने की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं कपड़े, जूते-चप्पल, कॉस्मेटिक की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ जुट रही है। सीओ अमित भगत, एसडीपीओ रंजीत लकड़ा, पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल, थाना प्रभारी ओम शरण ने दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
पंप की चोरी
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड के ब्रह्मोत्रा पंचायत अंतर्गत नकटी गांव के विजय् ाशंकर सिंह, कृष्णानंद सिंह व पंकज कुमार सिंह का सिंचाई पंप चोरी हो गया। तीनों पटवन के लिए पंप सिंचाई कूप में पंप लगाये थे।
बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
सारवां/संवाददाता। प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार की देखरेख में पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों की पंचायतस्तर पर चलाये जा रहे विकास योजना की समीक्षा बैठक की गई। मौके पर उनके द्वारा सभी पंचायतों के विकास योजनाओं के अलावा पीएम आवास निर्माण, आबुआ आवास निर्माण, बागवानी मिशन व अन्य विभिन्न मनरेगा योजनाओं की की। बीडीओ ने कहा बरसात के पूर्व एनआरएम योजनाओं का कार्य कर पूर्ण करें व क्लोज करें। इस दौरान कहा बागवानी योजना के चयन में इस बात का ख्याल रखें कि जमीन का रकवा एक एकड़ से कम ना हो साथ ही सिंचाई की व्यवस्था हो। कहा सभी पंचायत सेवक 31 मार्च पीएम आवास का रिपोर्ट हर हाल में दें। इस अवसर पर बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, एई जयप्रकाश तिर्की, जेई, पंचायत सेवक निताय मंडल, शालीनी कुमारी, प्रमोद यादव आदि पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के टुहियों गांव के ग्रामीणों के द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर टुहियो में मध्यम सिंचाई योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बंाध की मिट्टी गोचर जमीन में फेंकने एवं बिना अनुमति के पेड़ काटने की जांच की मांग सीओ से की। ग्रामीणों ने कहा है उक्त तालाब निर्माण कार्य में मिट्टी कटाई में अनियमितता बरती जा रही है। इतना ही नहीं गोचर जमीन में खुदाई की मिट्टी फेंकी जा रही है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीण सुमन यादव, अजीत कमार यादव, सतन हाजरा, विनोद यादव, चुनचुन यादव, गनौरी हाजरा, मीरा देवी, करीना कुमारी, सिंकू पासवान, फुलकुमारी देवी, सोनिया देवी, अजीत पासवान सहित अन्य ने आवेदन देकर जांच की गुहार लगायी है। सीओ ने कहा कि आवेदन की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रखंड के मस्जिदों में पढ़ी गयी अलविदा की नमाज
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, बाघमारी, नौखेता, सुरसुरा ,दोंदिया, गोपालपुर, लपरीटांड, भंडारो, डहुवा, ठाढी, ललुवाडीह, जियाखाड़ा, मोहलीडीह, उपरबहियारी, पथरचपटी, गंभरिया, बेहराकनारी सहित अन्य मस्जिदों में रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज पढ़ी गयी। इस दौरान काफी संख्या में रोजेदार एवं मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।
गायत्री महायज्ञ से विश्व का होगा कल्याण : आचार्य उमाकांत
मधुपुर/संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित युग निर्माण योजना की विश्वव्यापी श्रृंखला में मधुपुर अनुमंडल अन्तर्गत कल्होड़ ग्राम में श्रद्धा भक्ति के माहौल में पांच कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य उमाकान्त एवं पंडित सोहनजी के सानिध्य में वैदिक मंत्रों से गायत्री परिवार सदस्य तथा सनातनी हिंदू श्रद्धालुओं ने गुरु गायत्री तथा सर्वदेव पूजन किया। उपस्थित धर्म प्रेमियों ने गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, महाकाल गायत्री मंत्र, महाशक्ति गायत्री मंत्र से यज्ञ वेदी में प्रज्वलित अग्नि देव को आत्मकल्याण, ग्राम कल्याण तथा विश्व कल्याण के लिए आहूतियां समर्पित किया। यज्ञ-हवन के क्रम में व्यासपीठ आचार्य उमाकांत ने गायत्री का शास्त्रीय विवेचन करते हुए कहा कि यज्ञ और गायत्री हमारी देवसंस्कृति के दो मूल आधार है। यज्ञ को भारतीय संस्कृति का पिता और गायत्री को माता कहा गया है। गायत्री महायज्ञ मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कामधेनु और कल्पतरु सदृश्य है। आवश्यकता है श्रद्धा और समर्पण का। गायत्री महामंत्र में शक्ति के अनंत श्रोत विद्यमान है। हवन से मंत्र में प्राण आते हैं,जप से मंत्र जागृत होता है तथा मंत्र लेखन से आत्मा में प्रकाशित होती है।दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन सामूहिक वैदिक पाठ,आरती, पुष्पांजलि से संपन्न हुआ। पुन: आने के न्योता के साथ नम आंखें से टोली की विदाई की गई। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य व्यवस्थापक रामानुज कुमार, अजीत कुमार राय,पुष्पा साह, किरण देवी गुड़िया देवी, रिंकी देवी, रेखा देवी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।
आवास निर्माण का बीडीओ ने किया स्थल निरीक्षण
- लाभुकों को दिये कई निर्देश
सारवां/संवाददाता। बनवरिया पंचायत के ताराटांड़ मनोहरडीह गांव में चल रहे पीएम आवास निर्माण योजना सर्वे और लंबित विभिन्न आवास निर्माण का निरीक्षण बीडीओ रजनीश कुमार, बीएओ विजय कुमार देव ने शुक्रवार किया। इस अवसर पर पंचायत व ब्लॉक के टीम के द्वारा लोगों का सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा। मौके पर ग्रामीणों से जानकारी ली गई और लोगों से अपील किया गया कि योजना का लाभ लेने के लिए सर्वे के लिए कर्मियों के द्वारा मांगा गया कागज के साथ सूची में नाम चढ़वाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते हुए उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि हर हाल में जितने भी सर्वे से वंचित है और आवास लेने के योग्य हैं। अहर्ता पूर्ण करने वाले सभी ग्रामीणों का सर्वे सूची में नाम दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी हाल में जरूरतमंद अहर्ता पूर्ण करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं छूटे इसका ख्याल रखें। इस अवसर पर बीडीओ, बीएओ द्वारा पूर्व में संबंधित गांव में मिले 6 लाभुकों के लंबित आवास का निरीक्षण किया गया। मौके पर लाभुकों की समस्याओं से अवगत होते हुए समय सीमा के अंदर आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर लाभुक कंचन देवी, झुनिया देवी, अनिता देवी, कुंती देवी, गायत्री देवी, राजेंद्र पंडित से बातचीत कर उनके समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर तीन लाभुकों द्वारा पंचक होने की बात कही गई और दो लाभुकों के द्वारा घर में एक माह बाद शादी समारोह होने की समस्या बतायी। अन्य द्वारा विवाद का कारण बताया गया। बीडीओ ने उपस्थित लाभुकों को कहा कि समय सीमा के अंदर लंबित आवास निर्माण पूर्ण नहीं किया गया तो उचित कार्रवाई होगी। इस अवसर पर पंचायत सेवक संजय मंडल ने बताया कि पीएम आवास सर्वे का कार्य भंडारा ताराजोरा अन्य गांव में चलाया जा रहा है। ताराटांड़, मनोहरडीह में छूटे हुए योग्य व्यक्तियों का नाम सूची से जोड़ने को लेकर सर्वे किया जा रहा है। अब तक 378 में से 338 का लगभग सर्वे किया जा चुका है। शेष पूरा करने को लेकर सभी कर्मी लगे हुए हैं। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, पंचायत सचिव संजय मंडल,बीटीएम आशीष दुबे, जनसेवक राकेश रोशन, रोजगार सेवक आशुतोष झा स्वयंसेवक दिव्यांशु पांडे, सुशील कुमार, समाजसेवी कालीचरण बास्की मौजूद थे।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा की चुनाव की घोषणा
- 20 अप्रैल को होगा मतदान
- 11 अप्रैल से भरा जाएगा नामांकन पर्चा
मधुपुर/संवाददाता। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। आगामी 20 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय परिसर में चुनाव होगा। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधुपुर के एजीएम की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सोसाइटी के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने चुनाव की अधिसूचना जारी की है। रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधुपुर के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने पत्र में कहा है कि 25 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। नामांकन आगामी 11 अप्रैल को होगा। नामांकन पत्र संवीक्षा 12 अप्रैल, नाम वापसी व अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 15 अप्रैल को होगा। 16 अप्रैल को मतदाता पत्र तैयार किया जाएगा जबकि 20 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 तक अनुमंडल कार्यालय परिसर मधुपुर में मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी। मतदाता और प्रस्तावक का नाम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर के चुनाव के लिए गत 27 मार्च को प्रकाशित सूची में अंकित रहना आवश्यक है। कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव नामांकन का शुल्क 500 रुपए निर्धारित है। नामांकन पत्र के साथ जमा की गई राशि का मूल रसीद संलग्न करना आवश्यक है। प्रत्येक मतदाता मतपत्र में अपने पसंद के अधिकतम 25 अभ्यर्थी सदस्य के सामने सही का निशान लगाकर अपना मत देंगे। जिन्हें वे कार्यकारिणी सदस्य बनना चाहते हैं। 25 से अधिक मत देने और मतपत्र पर सही निशान के बजाय अन्य निशान अंकित करने पर मत पत्र रद्द माना जाएगा। मतदान के समय आजीवन सदस्य सूची क्रम संख्या और अपना एक फोटो पहचान पत्र जरूर रखें। एक प्रस्तावक एक ही अभ्यर्थी के प्रस्तावक बनेंगे। कोई भी अभ्यर्थी किसी का प्रस्तावक नहीं बनेंगे। रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधुपुर के चुनाव की घोषणा होते ही सरगर्मी बढ़ गई है। बता दे 12 वर्षों के बाद भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा का चुनाव हो रहा है। पिछला चुनाव वर्ष 2012 में किया गया था।
सलैया जंगल में लगी आग को बुझाया
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के सलैया जंगल में राहस्यमय ढंग से आग लगे के कारण दर्जनों पेड़ झुलस गए। शुक्रवार की दोपहर सलैया जंगल में लगी आग तेजी से फैलने लगी। सलैया गांव के शंभू सिंह ने घटना की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अग्निशमन पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया। अग्निशमन विभाग ने तत्काल वहां अग्निशमन वाहन भेजा। अग्निशमन वाहन से सलैया जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं ईद व रामनवमी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव व थाना प्रभारी विपिन कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि लोग शांतिपूर्वक ईद और रामनवमी मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। पर्व में डीजे नहीं बजने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उराव ने कहा सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ ईद और रामनवमी पर्व मनाएं। पर्व मनाने में किसी को परेशानियों का सामना करना नही पड़े इसका ख्याल रखें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों समाजसेवी से अनुरोध किया कि पर्व मनाने में अपने क्षेत्र में प्रशासन का हरसंभव मदद करें। इस अवसर पर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि ईद और रामनवमी में लोग किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करें। साथी कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस द्वारा गस्त तेज किया जाएगा। अगर कोई अफवाह फैलता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं है। पकड़े जाने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्वक माहौल में पर्व मनाने की अपील की। कहा प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने को कहा ताकि लोग अमन चयन के साथ ईद और रामनवमी पर्व मनाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अजीत सिंह, मनोज मुर्मू, अशोक कुमार सिंह, मनोरंजन प्रसाद ऋषिकेश सिंह, कमरुद्दीन अंसारी, दिलीप यादव, हेमंत कुमार सिंह, शशि तिवारी, पारस यादव, धनंजय चौधरी आदि मौजूद थे।