-हेरोइन के साथ नकद दो हजार रुपए व मोबाइल बरामद, स्कूटी जब्त
-एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एक युवक को लगभग साढ़े तीन लाख की कीमत के 7.56 ग्राम हेरोइन के साथ दबोच लिया है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुधवार अपराह्न 2:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक मैरून रंग की स्कूटी संख्या जेएच 18 एल 8592 पर सवार होकर फुलवरिया के पास पटल बगीचा पहुंचा है। युवक के पास अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन मौजूद है और युवक उसे बेचने के लिए वहां खड़ा है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी की गई। टीम ने हसन टोला निवासी शमसुल हक (39) को उक्त स्थल से दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पीला रंग के प्लास्टिक पाउच के अंदर से 12 छोटा पारदर्शी प्लास्टिक पाउच में 7.56 ग्राम अवैध हेरोइन, 500 रुपये का 03 नोट व 100 रुपये का 05 नोट कुल 2,000 रुपया नकद व एक ओप्पो कंपनी का ए-15 स्मार्ट फोन बरामद हुआ है। वहीं स्कूटी भी जब्त कर ली गई है। मौके पर बरहरवा सह राजमहल एसडीपीओ प्रदीप उरांव, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, राजमहल थाना प्रभारी कुन्दन कान्त विमल, एसआई सुनील कुमार व अमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कहीं बड़ा नेटवर्क तो नहीं कर रहा काम!
11 जुलाई को पकड़ा गया था आलम शेख, महज 10 दिनों में हेरोइन के साथ दो युवकों का पकड़ा जाना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि जिले में नशे के सौदागर सक्रिय हो गए हैं। इससे इस बात की आशंका को बल मिलता है कि कहीं यहां नशे के सौदागरों का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं काम कर रहा है। हालांकि इसका खुलासा पुलिसिया अनुसंधान से ही संभव है। ज्ञात हो कि 11 जुलाई को राधा नगर थाना पुलिस ने हेरोइन के साथ उत्तर पालाशगाछी पंचायत के लोकमान टोला के आलम शेख को गिरफ्तार किया था। एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया था कि युवक पश्चिम बंगाल के कालियाचक से अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा था। पुलिस ने उसे राधानगर हाईस्कूल के समीप वाहन जांच के दौरान पकड़ा था। युवक टोटो में सवार होकर आ रहा था। पुलिस को देख टोटो से कूद गया। पुलिस ने युवक को खदेड़ कर धर दबोच लिया था। उसके पास सफेद प्लास्टिक में लगभग 80 हजार रुपए का आठ ग्राम हेरोइन बरामद हुआ था।
51 पीस चोरी का मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार
-अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली सफलता
-एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। चोरी के मोबाइल कारोबार के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बड़ी संख्या में मोबाइल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि तीनपहाड़ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि झरना टोली निवासी अल्फयाज अंसारी उर्फ बबुआ भारी मात्रा में चोरी का मोबाइल लेकर अपने घर आने वाला है। सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी पुअनि चिंतामन रजक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की। जिसमें अल्फयाज अंसारी को लगभग 3 लाख रुपये की कीमत के विभिन्न कंपनी के 26 मोबाइल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। अल्फयाज अंसारी उर्फ बबुआ कांड संख्या 15/18 के तहत भी आरोपी रहा है। उस समय भी उससे मोबाइल बरामद हुए थे। इधर जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को भी गुप्त सूचना मिली थी कि मदनशाही, गोपाल चौकी निवासी मोहिम घर में भारी मात्रा में चोरी का मोबाइल रखे हुआ है। जिसके बाद जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी की गई। छापामारी में मोहिम को लगभग 03 लाख के विभिन्न कंपनियों के 25 मोबाइल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। मोहिम तालझारी थाना कांड संख्या 109/20 के तहत मोबाइल चोरी का आरोपी रहा है। मौके पर सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक व अन्य मौजूद थे।
नई शिक्षा नीति के तहत यूजी सेमेस्टर-एक की हुई परीक्षा
राजमहल। संवाददाता। बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में यूजी सेमेस्टर-वन, सत्र 2022-26 की नई शिक्षा नीति के तहत शुक्रवार को परीक्षा हुई। इस दौरान अंडर स्टैंडिंग इंडिया सीसी-2 विषय में 565 परीक्षार्थियों में 537 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. हरिशंकर सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत यूजी सेमेस्टर-वन-2022 की परीक्षा हुई। परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो. कालाचंद्र साहा, दंडाधिकारी अभिजीत कुमार, वीक्षक प्रो. विजय शंकर यादव, डॉ. एसएस पाठक, डॉ. राकेश रमन वर्मा, डॉ. एसएस पाठक, प्रो. प्रदीप चिरानिया, प्रो. अनिल साहा, प्रो. जियाउल हक, प्रो. नीलम सिन्हा, डॉ. नवीन मिश्रा, सहायक मोहन राय, सहित अन्य कर्मियों ने योगदान दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसआई गजेंद्र सिंह पुलिस जवान सहित उपस्थित थे।
बालक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
राजमहल। संवाददाता। मोबाइल चलाने की लत बच्चों में बढ़ती जा रही है। आठवें वर्ग के एक छात्र ने मोबाइल की मांग पूरी न होने पर आत्महत्या जैसे कठोर निर्णय से शहरवासियों सहित डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी तक को हिला कर रख दिया। मामला राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 06, बर्मन कॉलोनी का है। एक निजी विद्यालय में वर्ग 08 में पढ़ रहे 13 वर्षीय किशोर को मोबाइल फोन चलाने से परिजनों ने मना कर दिया। परिजनों की यह बात किशोर को बुरी लगी और किशोर ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे किशोर की हालत बिगड़ने लगी। गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि समय रहते परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। कई घंटों के इलाज के बाद डॉक्टर ने किशोर की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। बच्चे के इस प्रकार के कदम उठाने से परिजन अचंभित हैं।
मारपीट कर मां और पुत्र को किया घायल
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत राधा नगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में मां और पुत्र घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। मिली जानकारी के अनुसार बेगमगंज निवासी एकरामुल शेख की पत्नी नूर बहार बीबी (45) व पुत्र गुलाम शेख (25) को गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अनुमंडलीय अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों घायलों का इलाज किया। घटना की सूचना राधा नगर थाना पुलिस को दे दी गई थी। मामले को लेकर राधा नगर थाना पुलिस जांच कर रही है।
सड़क हादसे में तीन छात्र घायल, एक रेफर
साहिबगंज। संवाददाता। प्रोविडेंस स्कूल के तीन छात्र शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गए। बाद में तीनों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक गंभीर रूप से घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार झरना कॉलोनी निवासी सुमित कुमार पंडित (18), सकरुगढ़ निवासी प्रीत कुमार (15) व कबूतरखोपी निवासी अंकुश कुमार एक बाइक पर सवार होकर झरना कॉलोनी जा रहे थे। तभी स्टेडियम रोड स्थित जवाहर नवोदय स्कूल के पास बाइक असंतुलित होकर पलट गई। जिससे तीनों छात्र घायल हो गए। इधर चिकित्सकों ने सुमित कुमार पंडित (18) की हालत गंभीर रहने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। खबर लिखे जाने तक अन्य घायलों का इलाज चल रहा था। पुलिस मामले की जानकारी लेने में जुटी थी।
एसडीओ ने पहाड़िया स्टोन वर्क्स के क्रशर को किया सील
बरहरवा। संवाददाता। राजमहल एसडीओ रोशन कुमार साहा ने शुक्रवार को पतना अंचल के आमडंडा पहाड़ के बांसपहाड़ में संचालित पहाड़िया स्टोन वर्क्स के क्रशर को सील कर दिया। गौरतलब हो कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आलोक में डीसी रामनिवास यादव ने जिला खनन टास्क फोर्स की टीम के साथ पतना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित आमडंडा पंचायत के बांस पहाड़ में संचालित पहाड़िया स्टोन वर्क्स का जायजा लिया था। इस दौरान खनन ट्रास्क फोर्स की टीम ने ब्लास्टिंग के लिए किए गए होल की मापी भी की थी। जिसमें मिट्टी में तकरीबन 18 से 19 फीट तक का होल पाया गया था। मापी के उपरांत पहाड़िया स्टोन वर्क्स के क्रशर कार्यालय से ब्लास्टिंग मैटेरियल भी जब्त किया था। डीसी ने तत्काल खदान में काम पर भी पाबंदी लगा दी थी। मौके पर सीओ सुमन कुमार सौरभ सहित रांगा थाना पुलिस बल मौजूद थे।
धनबाद पुलिस पहुंची तीनपहाड़
तीनपहाड़। संवाददाता। धनबाद जिला बैंक मोड़ थाना पुलिस शुक्रवार को एक मामले की तफ्तीश को लेकर तीनपहाड़ थाना पहुंची। मामले की जानकारी देते हुए बैंक मोड़ थाना पुअनि रमन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 128/23 के प्राथमिकी आरोपी गुड्डू उर्फ गुलवा नोनिया एवं जुगेश्वर नोनिया सभी तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी हैं। दोनों आरोपी के नाम, पता सत्यापन एवं नोटिस तामिला करने को लेकर तीनपहाड़ पहुंचे हैं। इस दौरान तीनपहाड़ थाना के सहयोग से आरोपियों के नाम व पता का सत्यापन करते हुए नोटिस तामिला करा दिया गया है।
पेड़ से गिर कर बच्चे का टूटा पैर
बरहेट। संवाददाता। बरहेट संथाली स्थित नवगछिया निवासी बाले हेंब्रम के 12 वर्षीय पुत्र कर्नल हेंब्रम का शुक्रवार को पेड़ से गिरने से पैर टूट गया। जानकारी के अनुसार बालक अपने घर के पास ही पीपल के पेड़ पर चढ़ कर पत्ता तोड़ रहा था। इसी क्रम में पैर फिसलने से बालक पेड़ से गिर गया। जिससे उसका दाहिना पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बालक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लिपिक के निधन पर शोकसभा
राजमहल। संवाददाता। व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को अधिवक्ता लिपिक विजय चंद्र साहा के निधन पर शोकसभा का आयोजन हुआ। अध्यक्षता विश्वनाथ सिंह ने की। मौके पर सचिव भगवान मंडल, राजू यादव, विभीषण साहा, अनिल टुडू, बाबूलाल तुरी, अनूप साहा, प्रफुल्लचंद्र साहा, विक्रम मंडल, विश्वकर्मा राय, प्रभु कुमार, विष्णु साहा, रायचंद मंडल, निवारणचंद्र साहा आदि ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मारपीट में तीन लोग जख्मी
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज शेखू टोला गांव में आपसी विवाद में हुए मारपीट में 03 व्यक्ति घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बेगमगंज निवासी शफीक शेख (30), नूर सलीम (26), एवं कोयेस शेख (55) का पड़ोसी के साथ आपसी विवाद में कहा सुनी होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसमें उक्त सभी घायल हो गए। जिसे परिजनों की मदद से घायलों का इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों का इलाज किया। राधानगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क दुर्घटना में महिला घायल
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत घटियारी गांव में शुक्रवार को मोटरसाइकिल से गिर कर एक महिला घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के रामपुर गांव निवासी जय गोपाल की पत्नी चंपा देवी (18) अपने पति के साथ मोटर साइकिल में सवार होकर रिश्तेदार के घर घटियारी जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर जाने से पीछे बैठी चंपा देवी गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। जिसे पति ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने घायल का इलाज किया।
सीएस ने अटल मोहल्ला क्लीनिक और बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
साहिबगंज। बोरियो। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के रसूलपुर दहला, वार्ड नंबर- 04 स्थित अटल मोहल्ला क्लीनिक एवं पुरानी साहिबगंज, नया टोला, वार्ड नंबर-19 अटल मोहल्ला क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने ओपीडी रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, आवश्यक दवाओं के रख-रखाव, साफ-सफाई का जायजा लिया। सीएस ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारा मेडिकल कर्मियों को ससमय ड्यूटी करने व सुचारू रूप से स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला वीबीडी सलाहकार डॉ. सतीबाबू डाबड़ा सहित अन्य थे। इधर सीएस ने बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में बोरियो एवं मंडरो की सभी सहिया साथी, बीटीटी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य संबंधित सभी इंडिकेटर पर कार्य कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। वहीं केन्द्र का निरीक्षण कर ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष एवं साफ-सफाई का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सालखु चन्द्र हांसदा, डॉ विवेक भारती, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, बीएएम सुमन कुमारी, लिपिक गीता कुमारी, मगदालीना मुर्मू, शम्भूलाल दत्ता, विकास कुमार पंडित, बीटीटी मेरी किस्कू, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
बीडीओ ने की स्वास्थ्य टास्क फोर्स व अन्य योजनाओं की बैठक
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ कंचन सिंह एवं अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की संयुक्त अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई। आगामी 07 अगस्त, 2023 से प्रारंभ होने वाले मिशन इंद्रधनुष 05 के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से उपस्थित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए चर्चा की गई। मौके पर बीपीएम अमित कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सुबोध कुमार शर्मा, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक संजय यादव, कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक मनीष टुडू, बीटीटी चितरंजन ठाकुर, पर्यवेक्षिका व अन्य उपस्थित थे। वहीं बीडीओ ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वीं वित्त की योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने 21 अगस्त तक सभी मतदान केंद्रों के क्षेत्र में बीएलओ को हाउस टू हाउस सर्वे कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया। मौके पर निर्वाचन नोडल पदाधिकारी सह बीपीआरओ चंदन सरकार, बीसीओ विजय लकड़ा, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, शशि कपूर दुबे, मिथिलेश सिंह, जागेश्वर पंडित, सहित पंचायत सचिव, जनसेवक व प्रखंड कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शुरू
साहिबगंज। संवाददाता। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुक्रवार से जिला के राजमहल विधानसभा, बोरियो व बरहेट विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ। एक माह तक चलने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जिला के सभी बूथ क्षेत्र के बीएलओ अपने-अपने बूथ क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूची में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो की जगह उच्च क्वालिटी का कलर फोटो लेंगे, नया मतदाता का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भराया जाएगा, मृत वोटर का नाम डिलीट किया जाएगा। अगर कोई मतदाता किसी दूसरे क्षेत्र में चला गया है, तो एड्रेस चेंज करने के लिए फॉर्म भराया जाएगा। मतदाता सूची और मतदाता का पूरी तरह से वेरीफिकेशन किया जाएगा। पहले दिन सभी बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्र के वोटर के घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य कर घर में स्टीकर चस्पां किया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अमर प्रसाद ने एक माह तक चलने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सभी लोगों से सहयोग की अपील की।
पत्रकार के साथ मारपीट
साहिबगंज। संवाददाता। एक अखबार के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार सह कालू पंचायत समिति सदस्य नसीरुद्दीन ने शुक्रवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दो जुलाई शाम लगभग साढ़े छह बजे फुटानी मोड़ चेकनाका में कार्यरत कर्मी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वाहन जांच कर रहे थे। मामले का वीडियो बनाने पर उससे उलझ गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पॉकेट से 30 हजार रुपए निकाल लिया। उन्होंने मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
गंगा पंप नहर कार्यालय तक जल निकासी के लिए बनेगा नाला
साहिबगंज। संवाददाता। जिला भू अर्जन पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, नगर परिषद ईओ सह एसडीओ राहुल जी आनंद जी, सदर सीओ अब्दुस समद, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता धर्मदेव, नगर परिषद के सिटी मैनेजर बीरेश कुमार, नगर परिषद के सहायक अभियंता रवि शेखर, कनीय अभियंता राजेश सिंह, अमीन कन्हाई रजक ने भवन प्रमंडल विभाग के सामने स्थित जमीन का जायजा लेते हुए वहां मौजूद लोगों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। भवन प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता धर्म देव ने बताया के वहां भवन प्रमंडल विभाग की विभागीय पौने आठ एकड़ जमीन है। वहीं स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए जमीन अपनी बताई। टीम ने इलाके में पहाड़ से उतरने वाले पानी को लेकर मुख्य नाला का जायजा भी लिया। नगर परिषद एई रवि शेखर ने बताया कि गंगा पंप नहर कार्यालय तक नाला का निर्माण किया जाएगा।
थाना के लिए जमीन देने की मोडे मांझी ने की पहल
तालझारी। तीनपहाड़। संवाददाता। पांच प्रधानों की परिषद मोडे मांझी व परगनैत सह अध्यक्ष रॉबर्ट चंदू मुर्मू ने राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी व तीनपहाड़ थाना प्रभारी को पत्र लिख कर तीनपहाड़ थाना के लिए जमीन देने के लिए सहमति जताई है। बताया कि छोटा दुर्गापुर व धमधमियां संथाली गांव के बीच सरकारी जमीन है। आवश्यकता पड़ने पर दोनों गांव के प्रधान अतिरिक्त जमीन उपलब्ध कराएंगे। बताया गया कि बीते 18 जुलाई को बाकुडी संथाली के ग्राम प्रधान सरोज भूषण हेंब्रम की अगुवाई में पांच प्रधान परिषद् की बैठक वृन्दावन डाक बंगला में हुई थी। जिसमें तीनपहाड़ थाना के लिए जमीन देने के लिए सहमति बनी थी।
विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बोरियो। संवाददाता। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक भारती ने छात्राओं को बीमारी, बचाव व इलाज की विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं के बीच क्विज का भी आयोजन किया गया। जिसमें खुशी कुमारी ने प्रथम, दीपिका कुमारी ने द्वितीय व नेहा कुमारी तृतीय रहीं। विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर बीपीएम विष्णु कुमार भगत, एमटीएस मनोहर पंडित, एसटीएस कोरनेलुस सोरेन, केबीसी शैलेन्द्र कुमार, विमल ओझा, विक्रम शर्मा, मनोज कुमार, एमपीडब्ल्यू संजय हरिजन एवं विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।